A2Z सभी खबर सभी जिले की

ट्रैक्टर से बिहार ले जा रहे ग्यारह लाख की अवैध  अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

ट्रैक्टर से बिहार ले जा रहे ग्यारह लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 

कुशीनगर ,हाटा , हाटा पुलिस ने सोमवार देर रात एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ट्रैक्टर-थ्रेसर में छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत करीब ग्यारह लाख रुपये आंकी गई है। यह खेप हरियाणा से बिहार में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी, जहां शराबबंदी लागू है। पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में हाटा कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर प्रीत 3549 (हरा रंग) मय थ्रेसर में हरियाणा से भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने एनएच-28 पर भडकुलवा मार्केट के समीप सरोवर पार्क के पास रात 10:10 बजे वाहन को रोका। तलाशी में कुल 708 बोतल रॉयल इम्पीरियल स्टायल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 359 लीटर पाई गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. विक्रम पुत्र जयवीर सिंह, निवासी- शेखपुर तितरी, थाना महम, जनपद रोहतक (हरियाणा), उम्र 24 वर्ष।
  2. दीपक पुत्र रामकुमार, निवासी- खन्डा, थाना खरखौदा, जनपद सोनीपत (हरियाणा), उम्र 25 वर्ष।

पूछताछ में हुआ खुलासा ,पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे हरियाणा के बादड़ी क्षेत्र से सस्ते दामों में शराब खरीदकर यूपी के रास्ते बिहार ले जा रहे थे, जहां ऊंचे दामों पर शराब बेचने की योजना थी। ट्रैक्टर और थ्रेसर की आड़ में शराब छिपाकर लायी जा रही थी

ट्रैक्टर प्रीत 3549 (हरा रंग), कुल 708 बोतल अंग्रेजी शराब (750ml, 375ml, 180ml), कुल 359 लीटर , कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये

मुकदमा दर्ज, कार्रवाई जारी ,पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना हाटा में मु0अ0सं0 263/2025, धारा 72/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी: प्रभारी निरीक्षक राम सहाय चौहान, उप निरीक्षक संतराज यादव, उप निरीक्षक राहुल सिंह, कां. बृजेश यादव द्वितीय, कां. अंगद यादव, कां. उमाशंकर यादव।

Back to top button
error: Content is protected !!