A2Z सभी खबर सभी जिले की

सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

सरदारपुर सब जेल में शुक्रवार को प्रदीप कुमार सोनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण धार एवं सिमोन सुलिया जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा सब जेल सरदारपुर का निरीक्षण किया। सब जेल सरदारपुर में निरूद्ध समस्त बंदियों हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया एवं समस्त बंदियों को विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके स्वास्थ्य, भोजन, रहने की व्यवस्था एवं वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के संबंध में के बारे में जानकारी ली गई, सजायाप्ता बंदियों के अपील संबंधी जानकारी ली गई, जमानत होने के बाद भी यदि जमानतदार के आभाव में जेल में निरूद्ध बंदियों एवं जुर्माने के आभाव में सजा भुगत रहे कैदियों की जानकारी ली गई एवं बंदियों के केस से संबंधित समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही निराकरण कर सुझाव दिये गये।बाद सम्पूर्ण जेल का निरीक्षण किया गया। शिविर एवं निरीक्षण के दौरान जेल पर संजय कुमार परमार सहायक जेल अधीक्षक नाथूलाल जाटव प्रमुख मुख्य प्रहरी एवं सियाराम लिमनपुरे वारंट शाखा प्रभारी एवं तकनिकी सहायक दुर्गाशंकर मरोला अन्य ड्यूटीरत स्टॉफ उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!