
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
बस्ती है जहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है,जब तक धरना प्रदर्शन न हो जाए तब तक बस्ती पुलिस के होनहार थाना अध्यक्ष कारवाई नहीं कर सकते।
बड़ी घटना देखना हो तो भी बस्ती आइए यहा चार साल, पांच साल की बच्चियां भी नहीं सुरक्षित है।
15 दिन के अंदर एक नहीं दो दो घटना, अभी आज ही अनु जाति के पांच साल की बच्ची…. बस्ती है कुछ भी हो सकता है।
योगी का यही राम राज्य है ।
जनपद बस्ती में सबसे ज्यादा अन्याय अत्याचार अनु जाति पर मारे पीटे भी यही जा रहें हैं अपराधी भी यही बनाए जा रहे हैं।
घटना के क्रम में एक घटना थाना छावनी अंतर्गत ग्राम दत्त नगर पचवस का है जहां अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मारा पीटा गया, मारपीट में सिर भी फट गया।
पीड़ित द्वारा हर जगह प्रार्थना पत्र देने के बाद भी थाना कर्मियों द्वारा मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रार्थना पत्र के उपनिरीक्षक छावनी जांच अधिकारी तो कमाल के है।
जो पूरी घटना क्रम को ही बदल दिये।
जांच अधिकारी के जांच से तो ऐसा पता चलता है या तो किसी नशें में या फिर आरोपियों ने ज्यादा पैसा खिला दिया।
जो पीड़ित को आई चोटें व बहे खून नहीं दिखाई दिया।
धन्य है बस्ती पुलिस धन्य है योगी का जंगलराज ।
कारवाई न हुई तो बहुत जल्द फ़र्जी रिपोर्ट लगाने वाले व थाना अध्यक्ष छावनी के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा।
आर के आरतियन
जिला अध्यक्ष
भारत मुक्ति मोर्चा बस्ती