A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

:  गांव बरचोली गौशाला मे करीब दो सैकड़ा गौवंश के मृत होने पर हिन्दू संग़ठन ने जताया विरोध

चकरनगर संवाददाता :  गांव बरचोली गौशाला मे करीब दो सैकड़ा गौवंश के मृत होने पर हिन्दू संग़ठन ने जताया विरोध

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता यश ठाकुर ने आरोप लगाते हुए बताया कि जानकारी मिली थी कि गौशाला मे गौवंश मृत होने पर बीहड़ मे खुले मे डाले गए है जिससे चारो तरफ बदबू फ़ैल रही है यस ठाकुर ने बताया कि बुधवार को हम लोगो ने जाकर देखा तो गौशाला के पीछे एक गेट बनवाया गया है उसी गेट को खोलकर मृत गौवंशो को पीछे डाल देते है आगे बताया कि करीब दो सैकड़ा से ज्यादा गौवंस के शव*व कंकाल ऐसे ही खुले मे पड़े है उन्होंने कहा कुछ शव झाड़ियों मे उलझ जाने पर नीचे खाई तक नहीं पहुँच सके वो बीच मे ही लटके है हिन्दू संघठन के कार्यकर्ताओ ने उक्त प्रकरण की जानकारी एस डी एम चकरनगर को बताई जानकारी मिलने पर एस डी एम ब्रम्हानंद कठेरिया मौके पर पहुंचकर बी डी ओ को तत्काल शव दफनाने के आदेश दिए मृत गौवंस खेतो मे भी पड़े है उनको अभी तक उठवाया नहीं गया हैप्रशासन की कार्यशैली से गांव बरचोली सहित सभी हिन्दू संग़ठनों मे रोष दिखाई दे रहाइस मौके पर आर एस एस व विश्व हिन्दू परिषद के करीब दो सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहेवही एस डी एम ब्रम्हानंद कठेरिया, तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्रा, बी डी ओ रबिंन्द्र कुमार शशि, डॉ अशोक कुमार तथा चकरनगर पुलिस मौजूद रही l

रिपोर्ट-राघवेन्द्र सिंह

Back to top button
error: Content is protected !!