
महेवा
दीपेश गौतम वंदे भारत टीवी न्यूज
विकास खंड क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत पुरावली के मजरा ढकाताल में ग्रामीणों ने कच्ची बनी सड़क को नाप जोख कराकर ग्राम पंचायत अथवा क्षेत्र पंचायत से पक्का बनाने की मांग करते हुए बीते दिवस तहसील दिवस में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को प्रार्थना पत्र देकर पक्का मार्ग बनाने की मांग की है ।
ढकाताल निवासी श्याम सिंह कुशवाहा ,भारत कुशवाहा , सदद्दन राजपूत आदि ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी गणों के घर से जूनियर स्कूल तक कच्चा मार्ग है जिसके दूसरी तरफ मुन्नी देवी पत्नी बालक राम का खेत है जिन्होंने चकमार्ग को खेत में मिलाकर जोत लिया है ।
कई बार ग्राम पंचायत तथा ब्लॉक में उक्त कार्य को कराए जाने हेतु मांग की लेकिन बजट के अभाव में नहीं हो पा रहा है उक्त कार्य को मनरेगा अथवा क्षेत्र पंचायत निधि से भी कराया जा सकता है वहीं खेत मालिक द्वारा कंटीले तार लगा दिए गए है जिससे बच्चे आदि घायल होते हैं ग्रामीणों ने उक्त चकमार्ग को राजस्व विभाग द्वारा खाली कराकर शीघ्र अतिशीघ्र बनवाए जाने की मांग की है ।