*मंच सजाओ नाचने आ रही हूं.... यादव हो क्या ? तुम्हारे बाप ने DM को कॉल कर बचाए 50000…'', दबंग लेडी डॉक्टर का ऐसा रूप कि शैतान भी शर्मा जाए* अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में तैनात दबंग लेडी डॉक्टर संगीता सिंह अपने कारनामे को लेकर आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं। महिला चिकित्सक का ऐसा रूप सामने आया जिसे देख डॉक्टर भी शर्मा जाएं। प्रसव पीड़ा से कराहती महिला मरीज का इलाज करने के बजाय लेडी डॉक्टर ने तीमारदार से पूछा कि यादव हो क्या ? इस महिला चिकित्सक की दबंगई का आलम इस कदर हावी है कि अस्पताल के सीएमएस से लेकर सीएमओ और स्थानीय विधायक तक की नहीं सुनी। *जनपद अम्बेडकर नगर* सुनील कुमार बर्मा *