
गर्मी मे हीट स्ट्रोक एवं लू से बचाव हेतु हाइवे पर कार्यरत श्रमिको को ओआरएस एनर्जी ड्रिंक एवं ग्लूकोज के पैकेट वितरित।
पाली: जोधपुर पाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग के सीएसआर प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय उद्देश्य कि कार्य शाला आयोजित कर जोधपुर पाली फोरलेन पर कार्य कर रहे श्रमिकों को अत्यधिक तापमान के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। इस मौके पर सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान खान ने बताया कि हाइवे पर कार्य कर रहे मजदूरों को दैनिक आधार पर हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए ओआरएस एनर्जी ड्रिंक एवं शरबत वितरित जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी नियमित मजदूरों को जानकारी दी गई कि जब शरीर में नमक और पानी की कमी हो जाती है, तो हीट स्ट्रोक के कारण सिर में भारीपन और गर्म वातावरण में तेज सिरदर्द होता है। शरीर में भारीपन के साथ थकान, जी मिचलाना, चक्कर आना और शरीर का तापमान बढ़ जाना। ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत कपड़े ढीले करके छायादार स्थान पर लिटा देना चाहिए। मरीज के होश में आने पर उसे ठंडा पेय, जीवन रक्षक ओ आरएस घोल, कच्चे आम का पना, छाछ, जूस आदि पिलाएं। इस मौके पर रूट पेट्रोलिंग इंचार्ज साकिर खान सलीम खान हाइवे इंजीनियर
जीशान उल्लाह खाम, गोपाल, पर्वत, गणेश सहित हाइवे अधिकारी उपस्थित रहे।
दिनांक 21/05/2025