
पलामू – जनता दरबार में उप विकास आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं
समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन
——-
पलामू के समाहरणालय सभागार में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद जनता दरबार में आए आमलोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का निदान किया। आमलोगों से प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उन आवेदनों का निष्पादन करते हुए लोगों की समस्याएं दूर करने का निदेश दिया।
उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार में आए आवेदनों को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समस्याओं की जांच कर दूर करने में तत्परता बरतने का निदेश दिया। जनता दरबार में 20 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जनता दरबार में चैनपुर थाना क्षेत्र के ओरनार निवासी सुभागी कुमारी ने अनुबंध आधारित कार्य उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं नीलांबरपुर-पीतांबरपुर थाना क्षेत्र निवासी ने जमीन विवाद के संबंध में आवेदन दिया। चियांकी निवासी सोमरिया देवी ने समय निर्धारित करते हुए जमीन का सीमांकन कार्य करने की अनुरोध किया। उंटारी रोड थाना क्षेत्र के कुटुमू निवासी सुगिया देवी एवं गांव के अन्य लोगों ने सामूहिक आवेदन देकर चापाकल लगवाने का अनुरोध किया है। जनता दरबार में चियांकी के योगेंद्र मुसहर ने रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है। चैनपुर निवासी ने ग्रामीणों द्वारा रास्ता को कब्जामुक्त कराने की मांग की है। उसके अलावा जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किए, जिसका अवलोकन कर उप विकास आयुक्त संबंधित पदाधिकारी को आवेदन स्थानांतरित करते हुए समस्या समाधान का निदेश दिया।