दोपहर करीब 1:00 बजे पथरगामा मुख्य चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा, वहीं पथरगामा प्रशासन कहीं नजर नहीं आया। लोगों के अनुसार, चौक पर जाम लगना अब आम बात हो गई है। ऑटो चालकों की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण अक्सर चौक पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। खासतौर पर पथरगामा मुख्य चौक से बरमसिया जाने वाले मोड़ पर टोटो और ठेले लगने से सड़क काफी संकीर्ण हो जाती है, जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई होती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार बड़े अधिकारी भी इस जाम में फंस चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। चौंक से होकर बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं, जिससे जाम की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।पथरगामा चौंक पर जाम का नजारा एंव किमी बताया टावर बोर्ड
गौरतलब है कि इन दिनों इंटरमीडिएट (11वीं फर्स्ट ईयर) की परीक्षा चल रही है, जिससे छात्रों की आवाजाही के कारण भीड़ में और इज़ाफा हो गया है। परीक्षार्थियों को समय पर केंद्र पहुंचने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है ताकि आम जनजीवन प्रभावित न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।