
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। झड़ौला गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दिखाई त्वरित कार्रवाई। सागर फरियादी दशरथ रैकवार निवासी ग्राम झड़ौला, चौकी बराज, थाना शाहगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 19.05.2025 की शाम उसके पुत्र मुकेश रैकवार का गांव के ही नुन्नू उर्फ मानसिंह ठाकुर से विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते रात में आरोपी नुन्नू उर्फ मानसिंह ठाकुर ने मुकेश के ऊपरवाले आंगन में सोते समय सिर पर लाठी से हमला किया। चीख-पुकार सुनकर जब दशरथ मौके पर पहुंचा, तब तक आरोपी भाग चुका था।घायल मुकेश को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहगढ़ में अपराध क्रमांक 134/25 धारा 103, 331(6), 115(2), 296 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके एवं एसडीओपी बंडा श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। वैज्ञानिक साक्ष्यों की सहायता से आरोपी के लोकेशन को ट्रेस किया गया और थाना प्रभारी शाहगढ़ उप निरीक्षक संदीप खरे के नेतृत्व में ग्राम हीरापुर के पास से आरोपी नुन्नू उर्फ मानसिंह ठाकुर को गिरफ़्तार कर लिया गया।कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका रही।उप निरीक्षक संदीप खरे, थाना प्रभारी शाहगढ़ उप निरीक्षक सतेंद्र गुर्जर, चौकी प्रभारी बराज,उप निरीक्षक अरविंद सिंह, चौकी प्रभारी हीरापुर सउनि लोक विजयसउनि गुड्डन सिंह आरक्षक दिनेश साहूआरक्षक महेंद्र शर्माआरक्षक,नंदलालआरक्षक सुरेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक सौरभ रेकवार शामिल रहे।