
कोटा, 21 मई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य के सम्मान में भाजपा कोटा शहर द्वारा जिला स्तरीय भव्य तिरंगा यात्रा रैली के आयोजन की कडी में बुधवार को नयापुरा क्षैत्र में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक नयापुरा मण्डल अध्यक्ष संजय समीर सैनी ने बताया की भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के मुख्य आतिथ्य में नयापुरा क्षैत्र में हाथों में तिरंगा लेकर, बडी संख्या में मातृशक्ति सहित आमजन ने अपनी सहभागिता देकर, तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि आमजन की सहभागिता से आयोजित आज नयापुरा क्षैत्र में तिरंगा यात्रा रैली में लोगों मे भारी उत्साह, जोश दिखाई दे रहा है। आमजन सेना के सम्मान में उत्साह के साथ भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, मोदी जी जिंदाबाद के नारे लगा रहे है।
जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम पर पूरा देश विश्वास करता है। ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं करता, बल्कि निर्णायक पहल करता है। सेना और सरकार की यह निर्णायक शक्ति, देश को गौरवान्वित करती है।
भारत अब सैन्य दृष्टि से भी आत्मनिर्भर बन चुका है। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने स्वदेशी हथियारों, ब्रह्मोस मिसाइल और आधुनिक ड्रोन तकनीक ने यह दिखा दिया कि अब भारत अपने दम पर अपने दुश्मनों को जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। यह आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति का प्रमाण है।
इस अवसर पर तिरंगा यात्रा रैली के कोटा संभाग प्रभारी हेमंत विजय, ज़िला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा, लक्ष्मण सिंह खींची, मण्डल प्रतिनिधि सोनिया सिंह राठौड, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा, पार्षद ज्ञानेन्द्र सिंह आमेरा, मण्डल महामंत्री अर्चना शर्मा, मुकेश चावला, मण्डल उपाध्यक्ष बबिता कोणार्क,मुकेश अरविंद, प्रदीप बोहरा, मण्डल मंत्री युवराज सिंगोर, लवली मीणा, टीकम यादव, चमन केलवा, सतिष चौधरी, वर्षित विजय, विवेक द्विवेदी, अमित उराड़िया, चंद्र मोहन योगी, सत्यनारायण पारीक, मोनू आर्य, राजकुमार सेन, रजत जैन, महावीर शर्मा, अरविंद जौहरी, राजेंद्र खींची सहित बडी संख्या में मातृशक्ति सहित आमजन उपस्थित रहें।