
विंढमगंज सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलवार गांव में आज दोपहर बाद आंधी तूफान ने तबाही मचा दिया जिससे सूरज देव पुत्र मानिक चंद के टीन सेट से छाया हुआ मकान उखड़ कर बगल में खपरैल के मकान पर जा गिरा जिससे घर के ऊपर से लकड़ी टूट कर गिर गया ।
जिससे उसके अंदर रखा घरेलू कई समान व खाने पीने का सामग्री भी बर्बाद हो गया । गनीमत यह रहा कि उस समय उस मिट्टी के घर में कोई परिवार का सदस्य नहीं था नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकता था। सूरजदेव यादव ने बताया कि हम अपने बाल बच्चो व परिवार के साथ सीट का रूम व खपड़ैल के मकान में रहते थे।और किसानी व मजदूरी कर के अपने परिवार का गुजर बसर करते थे लेकिन आज वह भी धरासाई हो गया जिससे हम खुले आसमान के नीचे रहने को विवस हो गये है। इसकी सूचना हमने क्षेत्रीय लेखपाल को देने की कोशिश किया परन्तु मोबाइल बंद बताया। जिससे संपर्क नही हो सका।
इसको देखते हुए ग्रामीण ने सांत्वना दिया और तहसील प्रशासन से गरीब किसान का मदद की गुहार लगाते हुए उचित मुआवजा की मांग किया।