A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

ऐसे खेल आयोजन खिलाड़ियो के लिये मिल का पत्थर साबित होंगे संपत* 

ऐसे खेल आयोजन खिलाड़ियो के लिये मिल का पत्थर साबित होंगे संपत

 

पिथौरा- ग्राम सपोस में चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बसना विधायक डा संपत अग्रवाल समारोह की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष उषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी जनपद सदस्य पुरर्षोत्तम घृतलहरे कवलजीत छाबड़ा हरप्रसाद पटेल सरपंच किशोर बघेल विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा सहित मंचस्थ अतिथियों ने खिलाडीयो से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैं मैच का शुभारंभ किया।

फ़ाईनल मैच सारंगढ़ व भुलतूला के मध्य खेला गया जिसमे सारंगढ़ ने भुलतूला की टिम को हरा विजेता ट्राफी व 151000 रू नगद राशि पर कब्जा किया वही उपविजेता रही भुलातूला की टीम को 51000 व ट्राफी तृतीय स्थान में रही लाती की टिम को 30000 व ट्राफी चतुर्थ स्थान में रहे अंशुला की टीम को 15000 रू व ट्राफी देकर अतिथियों ने खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया।

 

समापन समारोह को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी से बसना विधायक संपत अग्रवाल ने कहाँ की ऐसे खेल आयोजन हमारे खिलाड़ियो के लिये मिल का पत्थर साबित हो रहे है। निश्चित ही यह आयोजन खिलाड़ियो की ऊर्जा को निखारने का कार्य करेगा ऐसे आयोजनों का ही परिणाम है की हमारे क्षेत्र का नाम खिलाड़ी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक गौरवान्वित कर रहे है ।कार्यक्रम के विशेष अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने कहा कि इस भागमभाग व प्रतिस्पर्धा के दौर में स्वस्थ्य जीवन के लिए दिनचर्या में खेल का होना अतिआवश्यक है हर व्यक्ति को प्रतिदिन कुछ समय खेल के लिए निकालना चाहिये।सफलता के लिये स्वस्थ्य होना जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक स्वास्थ्य के लिये खेल है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जनपद सदस्य पुरर्षोत्तम घृतलहरे ने कहा की आज सपोस का नाम खेल प्रतियोगिताओं के लिये पूरे प्रदेश में जाना जाता है प्रतिवर्ष पूरी खेल भावना के साथ संपन्न होने वाले इस टूर्नामेंट में इस वर्ष प्रदेश के कोने कोने से 150 प्रतिभागी टीमों ने हिस्सा लिया था निश्चित ही आयोजन समिति ऐसे आयोजन के लिये बधाई की पात्र है ।कार्यक्रम का संचालन विजय घृतलहरे ने किया एवं आभार प्रदर्शन सरपंच किशोर चंद बघेल ने किया।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से निज सहायक नरेंद्र बोरे सुधीर पालेश्वर मनोज ठाकुर उत्तम पटेल प्रदीप साहू निरंजन यादव प्रहलाद पटेल नरोत्तम साहू संतोष ठाकुर हरिचरण प्रधान बबीता बघेल पूजा ठाकुर अश्वनी विशाल जीवनलाल दाता कमल रात्रे किशोर यादव लखन सुरेश यादव घृतलहरे छगन बैनर्जी वृंदावन बंजारा विकास बघेल अविनाश बघेल रविशंकर बंजारा हितेश प्रधान अशोक यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!