A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceMP Election 2023अन्य खबरेअमेथीउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीवर्ल्डकप 2023

सामूहिक विवाह और विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

फोटो न

 

सामूहिक विवाह एवं विशाल भंडारे के साथ श्रीराम महायज्ञ का समापन

 

 

श्री राम सेवा समिति ने यज्ञ में निभाई अहम भूमिका

 

 

गुरुसंत(झाँसी)। चकडोरी धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री राम महायज्ञ के समापन पर सामूहिक विवाह एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में माता की प्रस्तुति एवं भाई उपस्थित रहे, समापन पर सभी मठों पर महंत पंडित राकेशदास जी महाराज द्वारा सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्री राम सेवा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश चंद ने तत्वाधान में कन्याओं को एक-एक करके दीक्षा दी। इस मौक़े पर श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीशेष चंद्र ओझा,प्रबंधक रामनारायण पादरी,उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार मिश्रा,कोष अध्यक्ष आत्माराम फ़ौजी,प्रतिनिधि प्रतिनिधि राहुल राजपूत,प्रतीक जैन,हरी गुप्ता,सुविंदा गुप्ता कथा के परीक्षित एल0 आर0 मिश्रा,देवेंद्र घोष,कमलापत उपाध्याय,देवेंद्र पटेल,बालू सहित क्षेत्र के सचिव एवं सादो की संख्या में माताएं बहिने रिया रही हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!