
मथुरा जिले के तहसील मांट , नौहझील जिले के अंतर्गत आने वाले गांव भूरेका में आज भी नहीं चढ़ने दी बारात, दलितों पर आज भी अत्याचार व्याप्त है योगी और मोदी के राज में आज भी दलित सुरक्षित महसूस नहीं करता है बारात न चढ़ने का जो जघन्य अपराध किया है ऐसे लोगों को तोआजीवन सलाखों के पीछे होना चाहिए समाज में सभी को सामंजस्य के साथ रहना चाहिए।