
22 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे मंडी डबवाली अमृत रेलवे स्टेशन का लोकार्पण
लोकेशन डबवाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशनोक रेलवे स्टेशन से भारतीय रेलवे के 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें जिला सिरसा का मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इस अवसर पर मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाऐगा। जिसमें हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शिरकत करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक डा. आशीष कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश की रेल संरचना को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इन अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे, जिसके तहत विभिन्न रेल मार्गों के विद्युतीकरण कार्यों का लोकार्पण तथा रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास भी इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर मण्डल के अंतर्गत दो स्टेशनों जिसमें मंडी डबवाली एवं गोगामेड़ी के पुनर्विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया जाएगा।