A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

तालाब और खेतों में फेंका फैक्ट्री का केमिकल युक्त कचरा अभी तक कार्रवाई नहीं प्रशासन मोन।

तालाब और खेतों में फेंका फैक्ट्री का केमिकल युक्त कचरा अभी तक कार्रवाई नहीं प्रशासन मोन।

पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा सरहद झाला पेट्रोल पंप के पास खारड़ा गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने रात में केमिकल से निकला बुरादा मिट्टी और अन्य तीन टोली कचरा खेतों के पास रास्ते पर डाल दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह कचरा बरसात में खेतों से होते हुए गवाई तालाब खारड़ा में आएगा। तालाब गांव का एकमात्र मीठे पानी का स्त्रोत है। यह कचरा कल रात को डाला गया था 2 जून 2025 सोमवार 3 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई नहीं कोई प्रशासन के अधिकारी आए। मौके पर खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी वार्ड पंच प्रतिनिधि रामनाथ, पटवारी अनोप सिंह आए जब तक केमिकल युक्त कचरा पड़ा ही था। हटाया नहीं गया था सरपंच गीगा देवी बावरी ने कहा कि जल्दी से केमिकल कचरा नहीं हटाया व दोषियों का पता नहीं लगाया गया तो कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जाएगा।

oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
Back to top button
error: Content is protected !!