अब यूपी में भी बनेगा विमान का ईंधन, ढाई करोड़ किसानों को मिलेगा सीधा लाभ; बड़े निवेश की आस
लखनऊ
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
यूपी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक नई नीति लाने जा रही है। यूपी में गन्ने की खोई, धान की भूसी और गेहूं के भूसे से विमान का ईंधन बनाने के लिए औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी।
इसका सीधा लाभ प्रदेश के लगभग 2.5 करोड़ किसानों को मिलेगा। इन्वेस्ट यूपी ने बायो जेट फ्यूल (एसएएफ) के विनिर्माण में अवसरों की तलाश के लिए होटल ताज में एक उच्चस्तरीय गोलमेज सम्मेलन किया।
इसमें यूपी सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (एसएएफ) विनिर्माण प्रोत्साहन नीति-2025 को प्रस्तुत किया गया। उस पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। हरित ऊर्जा क्षेत्र की संभावनाएं तलाशी गईं। सम्मेलन में प्रमुख निवेशक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और नीति विशेषज्ञ शामिल हुए।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रस्तावित एसएएफ नीति के बारे में बताया गया। देश में अपनी तरह की यह पहली नीति होगी। मुख्य सचिव ने प्रस्तावित नीति में शामिल प्रोत्साहनों, सुविधाओं और नीतियों को रेखांकित किया। यहां की समृद्धकृषि संपदा, सुदृढ़ बुनियादी ढांचे और औद्योगिक नीतियों को एक प्रमुख उत्पादन केंद्र बनाने में सहायक बताया।
बैठक में बताया गया कि एसएएफ उद्योगो की स्थापना के बाद राज्य के किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसमें गन्ने की खोई, धान की भूसी, गेहूं का भूसा और अधिशेष अनाज की मांग किसानों के लिए नए बाजार अवसर पैदा करेगी। स्थानीय कृषि क्षेत्रों से सीधे कच्चा माल खरीदने से यह क्षेत्र ग्रामीण आय को बढ़ाने और बेहतर मूल्य दिलाने में मददगार होगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि यह नीति न केवल हमारे हरित ऊर्जा क्षेत्र में तेजी लाती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि हमारे किसानों को इसका लाभ मिले। ताकि, उनके हाथों में अधिक पैसा आए और एक हरित भविष्य का निर्माण हो सके।
इन्वेस्ट यूपी के जरिये सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल यानी बायो जेट फ्यूल के लिए उत्तर प्रदेश के विजन पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। भूमि की उपलब्धता, नीति निर्माण और व्यापार करने में आसानी जैसे प्रमुख मुद्दों पर बात की गई। निवेशकों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें प्रस्तावित नीति में स्थान दिया जाएगा।
महाराष्ट्र जीएसटी विभाग ने 192.45 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट के दुरुपयोग और कर चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
20/07/2025
विधानसभा में ऑनलाइन रमी खेलते नजर आए कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे
20/07/2025
“शासन क्या सूनाये तुम्हारी कहानी,यह छोटेबच्चे ही नही महिलाये लेती है सस्ता नशा कारण भुख भुलाना एक बहाणा”
20/07/2025
🔴 गाजीपुर में गंगा फिर उफान पर | बाढ़ का खतरा और गहराया
20/07/2025
गंगा का बढ़ता जलस्तर बना संकट, बच्छलपुर गांव पर मंडराया खतरा
20/07/2025
प्रेमी ने प्रेमिका को घर में घुसकर मारे चाकू, इलाज के दौरान मौत, बात न करने से था नाराज, फोन घर पर रखकर हुआ फरार
20/07/2025
करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर अधूरी सुविधाएं बनीं यात्रियों की मुसीबत
20/07/2025
*कानपुर शहर में फ़िर हुआ अग्निकांड*मोहम्मद अमान पत्रकार *बिरहाना रोड ज्ञान भारती स्कूल के निकट स्थित घर में लगी भीषड़ आग, क्षेत्र में आग की ख़बर सुनते ही मची अफरा तफ़री* *क्षेत्रीय लोगों के द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस अधिकारियों सहित पहुंची क्षेत्रीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़िया* *अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने संघर्ष कर लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन दो व्यक्ति आग की लपटों से जुलझे, तत्काल भेजा गया अस्पताल* *ज्वैलरी कारखाने में आग लगने से घटित हुई घटना, कारखाने से घर में पहुंची आग,कारखाने में प्रयोग होने वाले LPG सिलेंडर फटे* *अग्निशमन विभाग के कर्मियों की कड़ी मेहनत से मिली राहत, आग पर किया गया काबू, क्षेत्र के लोगों को किया गया सुरक्षित*
20/07/2025
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं – मंत्री राजपूत
20/07/2025
नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चलाया जन- जागरूकता अभियान
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!