
रायबरेली -रायबरेली जिले की लालगंज सदर की ग्रामीण डाकखाने का स्थानांतरण लालगंज तहसील परिसर में किए जाने पर फरियादियों, अधिवक्ताओ, मुंशियों व तहसील कर्मियों में खुशी का माहौल छाया हुआ है। अब लोगों को लालगंज तहसील परिसर में स्थापित डाकखाने की ब्रांच आफिस से रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट,बचत खाता खुलवाने, सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने इत्यादि डाकघर की अन्य योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। पहले लोगो को लालगंज के जाम भरे मुख्य मार्गो से गुजर कर मुख्य डाकघर जाकर यह कार्य करना पड़ता था लेकिन अब यह सहूलियत समय की बचत को दृष्टिगत रखते हुए लालगंज तहसील परिसर में किए जाने पर खुशी का माहौल छाया हुआ है । रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।