
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह गोरमी तहसील में दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की मुहलत देने के बाद भी गोरमी बाजार में दुकानदारों ने जब नहीं हटाया तो आज फिर एक बार गोरमी तहसीलदार श्री मनीष दुबे और नगर परिषद के कर्मचारियों और पुलिस स्टाफ गोरमी के अधिकारीयों ने एक बार फिर अतिक्रमण पर सर्जिकल स्ट्राइक की. नगर परिषद की जे. सी. बी. एक बार फिर दहाड़ी. जे. सी. बी. ने नाले पर लगे अतिक्रमणी टिन सेडो को को अपने पंजे मे दबोच -दबोच कर बाहर खींचा. अस्थाई सीढ़ियों को भी तोड़ा.