
डीडवाना-कुचामन जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बासा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत बासा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नशा मुक्त भारत अभियान के बेनर तले हुई इस प्रतियोगिता में कुल 05 टीमों ने भाग लिया जिसमें परमानंद टाईगर्स विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन के बाद समस्त खिलाड़ियों एवं दर्शकों को नशे से होने वाले नुकसान एवं बिमारियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई, युवाओं को नशे से दूर रहने एवं नशा नहीं करने की जानकारी दी गई। साथ ही नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।