A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

पत्रकारो ने किया बार नयापारा अभयारण का भ्रमण पर्यटकों से किये संवाद 

पत्रकारो ने किया बार नयापारा अभयारण का भ्रमण पर्यटकों से किये संवाद 

संवाददाता/तिलक राम पटेल/ वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

पत्रकारो ने किया बार नयापारा अभयारण का भ्रमण पर्यटकों से किये संवाद

पिथौरा-श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी के नेतृत्व में व ब्लाक अध्यक्ष मनोहर साहू की अगुवाई में पत्रकारो के दल ने छतीसगढ़ के सबसे बड़े अभ्यारण का किया भ्रमण भ्रमण के दौरान मिले पर्यटकों व ग्रामीणों से किया सीधा संवाद। ग्रामीणों ने बताया की देश के कोने कोने से पर्यटक तो यहाँ हर वर्ष पहुचते ही है साथ ही विदेशी पर्यटक भी यहाँ पहुचते है।अभ्यारण में बड़ी संख्या में काला हिरण .हिरण. वन भैसा. बारा सिंघा. नीलगाय.मयूर .भालू .तेंदुवा.सांभर ग़ौर .साही सहित अन्य जंगली जानवर पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र रहते है।

 

पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बार नयापारा अभ्यारण की अपनी एक अलग पहचान है 245 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस अभ्यारण्य में जंगली जानवरो के लिये तालाब के निर्माण किए गए है जिसमे सौर ऊर्जा से चलने वाले बोर से पानी का भराव किया जाता है।वही जंगली जानवरो के चारा भोजन के लिये विभिन्न प्रजातियों के पेड़ व घास भी लगाए गए है।

 

पर्यटकों के लिए घूमने खाने व रुकने के लिये आनलाईन व आफलाइन बुकिंग की सुविधा वन विभाग द्वारा रखी गई है भ्रमण के दौरान सम्पूर्ण जानकारी के लिये साथ में गाइड रह कर जानवरो व स्थलो की जानकारी पर्यटकों को देता है।

 

भ्रमण में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ब्लाक अध्यक्ष मनोहर साहू नंदकिशोर अग्रवाल राजेन्द्र सिंहा निशु माटा ताराचंद पटेल राजेश मिश्रा विजय गुप्ता विकास शर्मा ललित मुखर्जी सुरेंद्र पांडे मानराखन ठाकुर राजेश बंसल भूषण साहू सौरभ अग्रवाल नानू सोनी मुख्य रूप से शामिल थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!