
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्यालय को नशा मुक्त बनाएं और जो भी नशा करता है उस पर सख्त कार्रवाई करें एवं पेनाल्टी लगाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। इसी प्रकार स्कूल-कॉलेज परिसरों को भी नशा मुक्ति परिसर बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक व्यक्ति को बैठा कर यह चेकिंग सुनिश्चित कराएं की कोई भी व्यक्ति नशा की सामग्री लेकर कार्यालय में प्रवेश तो नहीं कर रहा है और यदि ऐसा होना पाया जाता है तो तत्काल नशा की सामग्री को जब्त कर उसके विनष्टिकरण की कार्रवाई करें एवं जुर्माना भी लगाएं। उन्होंने कहा कि कार्यालय में डस्टबिन रखा जावे, कोई भी व्यक्ति कार्यालय परिसर में पान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य नशा सामग्री का सेवन नहीं करेगा ऐसा वचन पत्र भी लेकर रखें। कलेक्टर कहा कि स्कूल-कॉलेज को नशा मुक्त करने के लिए स्कूल कॉलेज में जाकर जन जागरूकता अभियान चलाएं एवं नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय एवं कॉलेज परिसर के आसपास पान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य नशा की दुकानों को तत्काल हटाने की कार्रवाई करें।