
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। पुलिस थाना मोतीनगर ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में अवैध हथियारअवैध शराब विकय अवैध मादक पदार्थ व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कमलेश यादव ढाबा के पास खुरई रोड सागर में पाण्डव राणा नाम का व्यक्ति सफेद रंग के थैले में अवैध गांजा बिकी करने की फिराक में खडा है यदि तत्काल रेड किया जाये तो गांजा बरामद हो सकता है अन्यथा गांजा की अफरा तफरी हो सकती है तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम पाण्डव राणा पिता वृंदावन राणा उम्र 27 साल नि० टेभापदर पीतामहुल थाना सुबल्या जिला सुबरनापुर उडीसा का होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 02.099 किलो ग्राम कीमती 30000 रूपये का होना पाये जाने पर मौके पर एनडीपीएस प्रावधान के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर आरोपीं के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 02.099 किलो ग्राम कीमती 30000 रूपये की जप्ती की जाकर थाना पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त आरोपी ट्रेन के रास्ते से होते हुये गांजा लाकर सागर में अवैध रूप से विक्रय करने की फिराक में था। गांजा कंहा से लाया गया और जिसके पास ले जाया जा रहा था के संबध में पूछतांछ की जा रही है कार्यवाही करने वाले अधिकारी , कर्मचारियों में निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर. उनि गौरव गुप्ता, प्रआर जानकी रमण मिश्रा, प्रआर प्रमोद बागरी, आर लखन , आर चंदन, आर गुडडू शर्मा , आर मंजीत, आर नेकराम, नगर रक्षा समिति सदस्य गौरव सेन, नगर रक्षा समिति सदस्य आशीष विश्वकर्मा शामिल रहे।