
अजीत मिश्रा (खोजी)
बस्ती।। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 1 ने सड़क बनाने का निकाला नायाब तरीका।।
सड़क रिपेरिंग में गड्ढो को भरने के लिए गिट्टियों के साथ मिट्टी का कर रहे प्रयोग । इंजीनियर के इस नायाब तरीके से अल्बर्ट आइंस्टीन के दिमाग को भी कर रहा फेल। जिस तरीके से बनाई जा रही डामर की सड़क एक बारिश को भी नहीं झेल पाएगी रिपेयरिंग सड़क -ग्रमीण
गिट्टी के साथ मिट्टी मिलाकर गड्ढे भरने की ग्रामीणों ने पुष्टि।सड़क रिपेयरिंग के नाम पर सड़क को समतल करने के बजाए गड्डे को डामर से किया जा रहा काला। इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क रिपेयरिंग के नाम पर सरकारी धन की लूट खसोट का किया जा रहा प्रयास। गिट्टी में मिट्टी मिलावट की सूचना पर सुधारने की बजाय दलीलें दे रहे इंजीनियर सुनील दत्त।
पूरा मामला विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के गोविन्दापुर से महादेवा पुल वाली सड़क से जुड़ा।