
अंगारपथरा OP अंतर्गत BCCL के बिजली सबस्टेशन पर ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारी रितेश कुमार सिंह (कोलियरी इंजीनियर) एवं अन्य कर्मचारी के साथ सिजुआ एवं आसपास के लड़कों के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट पर उतर गए। पांच हजार रुपए नगद एवं सोने का चैन भी छीन लिए आए दिन बिजली को लेकर तू तू मैं मै होती रहती थी आज घटना बड़ी हो गई जबकि उस समय Bccl के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था शून्य थी CISF मौजूद नहीं थे।
घटना को देखते हुए BCCL अपने आला अधिकारी को सूचित किए जिसके बाद सभी अधिकारी गण मौजूद हुए एवं लिखित शिकायत थाना को दी जा रही है।
जिसमें कुछ लड़कों का नाम भी शिकायत आवेदन में दिया गया है। जिसकी पहचान हो गई है।
अब यह देखना है कि BCCL अधिकारी पर किन जनप्रतिनिधि का दबाव आता है क्यों कि आए दिन ऐसी घटना BCCL में होती रहती है।
उसके बात दबाव बनाकर मामला को शांत कर दिया जाता है। जिससे अधिकारी गण की मनोबल टूटते जा रही