
आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को दुर्ग अभियंता पूर्व MES बरेली के मुख्य द्वार पर AIDEF एवं UPMES WORKERS UNION मुख्यालय के आदेशानुसार राष्ट्रव्यापी एक घंटे की हड़ताल की गई जिसमें बरेली परिक्षेत्र के वरिष्ठ कॉमरेड ब्रजेश कुमार जी ने यूनियन के माँग पत्र को अपने भाषण में कर्मचारियों को पढ़ कर सुनाया।
मांगे निम्न हैं
1*एंटी वर्कर लेबर कोड को वापिस लिया जाय।
2 पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
3 ट्रांसफर नीति में बदलाव करना।
4 मृतक आश्रित कोटे में नौकरी 100% की जाए।
5 MES विभाग में ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए ।