
नीमच जिले के मनासा में एक सर्राफा दुकान से 6 लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी हो गए। मंगलवार शाम करीब 5 बजे की यह घटना अल्हेड गेट चौराहे पर स्थित कैलाश चंद्र सोनी की दुकान में हुई।
दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान में आए। उन्होंने नकली सोने की बाली दिखाकर वैसा ही मॉडल मांगा और अन्य जेवर भी देखे। कुछ देर बाद वे बिना कुछ खरीदे चले गए।
बाद में जांच में पता चला कि 58 ग्राम सोने से भरी एक डिब्बी गायब है। इसमें टॉप्स, झुमकी, पैंडल और अन्य मिक्स आइटम थे।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी लाल रंग की बिना नंबर की होंडा फैशनप्रो से आते और जाते दिखे। थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि फुटेज के आधार पर जांच जारी है।
महिलाओं ने ये नकली सोने की बाली दिखाकर इसी तरह की बाली दुकानदार से मांगी थी।