
अजीत मिश्रा (खोजी)
लखनऊ
।। विद्युत विभाग का चोला पहनकर लाखों की ठगी, बिजली विभाग पर उठे सवाल।।
लखनऊ में बिजली विभाग का चोला पहनकर लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने वाला शख्स फरार।इलियास नाम के व्यक्ति ने लोगों से बिजली मीटर लगवाने व विभाग से जुड़ी सभी समस्या का समाधान कराने के नाम पर करता है ठगी। जहां कई लोगों से बिजली के मीटर लगवाने व बिल सही करवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे, वहीं लखनऊ के हुसैन गंज उपकेंद्र दारुलशफ़ा अंतर्गत लालबाग निवासी शफीक आलम से मीटर लगवाने के नाम पर एक लाख 64 हजार रुपए लेकर हुआ फरार। पीड़ित शफीक आलम ने जब इलियास नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि ऐसे बहुत से लोगों के साथ उसने धोखाधड़ी कर लाखों का चूना लगाया है। फिलहाल पीड़ित ने थाना कैसरबाग में इलियास पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व में कुछ पीड़ितों ने इलियास का पता लगाकर उसको पकड़ा, लेकिन वहां से वो चकमा देकर भाग निकला। अब सवाल ये उठता है कि वर्षों से बिजली विभाग के नाम पर ठगी करने वाले शख्स इलियास को क्या बिजली विभाग संरक्षण प्राप्त है?
इस मामले में बिजली विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं? क्या विभाग को इलियास की गतिविधियों के बारे में पता था? या फिर विभाग की लापरवाही के कारण इलियास को ठगी करने का मौका मिला?