A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

आगे हो रही पैचिंग और पीछे उखड़ रही है गिट्टियां

सिद्धार्थनगर। मुख्य मार्ग सहित संपर्क मार्गो को गड्ढ़ा मुक्त करने का आदेश है। लेकिन संपर्क मार्गो कि कौन कहे राज्य मार्ग भी गड्ढ़ा मुक्त नहीं हो सके । राहगीरों की परेशानी पूर्ववत बनी हुई है।तथा लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहें हैं विभाग समय सीमा बीतने के बाद पैचिंग करवा रहा है। लेकिन एक तरफ पबंन्द लागए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ यह उखड़ रहे हैं। बेतिया बरेली राज्य मार्ग संख्या 26 का 11 किमी हिस्सा डुमरियागंज तहसील के अंतर्गत आता है।बेवां से भड़रिया तक इस मार्ग का निर्माण तीन बर्ष पहले ही कराया गया था। लेकिन मानक के अनदेखी के कारण  सड़क बनते ही उखड़ने लगी पैबंद लगाने की आ गई है।शिकायत के बाद इस मार्ग कि टीएससी जांच भी हुई,  ल। लेकिन रिपोर्ट ठंडे बस्ते के हवाले कर दी गई।मजुदा समय में धनखरपुर,सिलखोरा ,खुनखुन चौराहे के पास बने एक गड्ढे व दरकीं हुई सड़क पैचिंग विभाग करा रही है। लेकिन क्षेत्र के राजीव कुमार, अंनत , महबूब,तीरथ यादव सहित अन्य क कहना है कि मानकविहीन कार्य से से सड़क कि पैंचिग उखड़ी जा रही है। अधिशासी अभियंता लोनिवि बांसी विवेक राय ने ने कहा कि मांमानकविहीन कार्य हो रहा है तो जांच कराई जाएगी ।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!