लाखना ग्राम पंचायत में हुआ शिविर आयोजित
जयपुर| डिग्गी मालपुरा मेगा हाईवे स्थित ग्राम पंचायत लाखना में बुधवार का भारतीय डाक विभाग का विशेष शिविर आयोजित किया गया| लाखना शाखा के पोस्टर मास्टर आकाश सिंह ने बताया कि शिविर में जयपुर पुर्व के सहायक सुप्रीडेंट आँफ पोस्ट बीएल वर्मा द्वारा आमजन एवं विधालय के छात्र – छात्राओं को सुकन्या समृद्वि यौजना के तहत खाते खुलवाने, बचत खाते एवं उनको आईपीपीबी सेवा से जोडने, पीएम सम्मान निधि, महिला सम्मान निधि, आधार सिडिंग कार्यो के बारे में जानकारी दी| शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 11, आरड़ी के 30, महिला सम्मान निधि के 4, नरेगा योजना के अन्तर्गत 10 खाते खोलने के साथ ही 30 नवीन आधा२ कार्डो का पंजीकरण किया गया| झस निजी सचिव सचिन कुमार, पोस्ट मास्टर हरिकांत सुत्रकार, महापुरा ब्रांच से पोस्ट मास्टर रितेश चन्द्र सहित डाक विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजुद थे|