नम आँखों से दी परिवा२ जनों ने दी विदाई
जयपुर सहित आसपास के ग्रामीण आँचल में छायी शोक की लहर
जयपुर से संवाददाता दिनेश बागड़ा की रिपोर्ट
जयपुर| राजस्थान प्रदेश सहित जयपुर की ढूंढ़ाण भाषा के प्रख्यात कवि व भजन गायक कलाकार भगवान सहाय सैन आज (बुधवार) को पंचतत्व में विलीन हो गये, उनके निधन की खबर सुनते ही राजस्थान सहित जयपुर में शोक की लहर छा गयी| आपको बता दे कि जयपुर के चौमु निवासी स्थित भगवान सहाय सैन राजस्थान के भजन गायकों के प्रमुख नामों में से एक थे उन्होने जयपुर ही नही अपितु पुरे भारतवर्ष में अपने भजनों से अमिट छाप छोड़ी थी| श्री भगवान सहाय सैन का ग्रामीण अचंल में बड़ा प्रभाव था वे सरल स्वभाव, सादगी एवं मुदृल वाणी के धनी थे, बुधवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया| उनके अतिंम संस्कार में हर किसी व्यक्ति की आँख नम थी| वन्दे भारत न्युज द्वारा उन्हें विनम्र श्रृंदाजली एवं श्रृदासुमन अर्पित किये है|