मनीष कौशिक
दिनांक 15/12/2024 को राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर की अत्यावश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष देव कश्यप द्वारा आयोजित कोन्हेंर गार्डन बिलासपुर में किया गया, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर विभिन्न निर्णय लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।आज की इस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार विरोध स्वरूप काले वस्त्र या काली पट्टी धारण करना, दिनांक 16/12/2024 से सभी आनलाइन कार्य एवं आनलाइन ट्रेनिंग का बहिष्कार, सभी शासकीय वाट्सएप ग्रुप से एक्जिट होना, डीएससी टोकन को तहसील अध्यक्षों के पास जमा करना, नक्शा बटांकन हेतु आवेदक द्वारा न्यायालय में अनिवार्य रूप से आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात संबंधित न्यायालय से आदेश उपरांत नक्शा बटांकन करना, हाईकोर्ट, सिविल कोर्ट, रेवेन्यू बोर्ड, कमिश्नर कार्यालय एवं अन्य राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को राजस्व अभिलेखों के कैफियत कालम में दर्ज करना, किसी भी सोसायटी में आनलाइन कार्य नहीं करना एवं सभी तहसील अध्यक्षों का दिसंबर माह में चुनाव कराने संबंधी प्रस्ताव शामिल हैं।आज की इस बैठक में सभी तहसील अध्यक्षों सहित सभी पटवारी गण उपस्थित थे, ये जानकारी राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर के अध्यक्ष देव कश्यप द्वारा दी गई।
2,504 Less than a minute