बाबा की शोभयात्रा निकाली गई।
मुरादाबाद में रविवार को संत और आध्यात्मिकमार्गदर्शक बाबा फूलसंदे वालों की भव्य शोभायात्रानिकाली गई। इस दौरान उनके हजारों अनुयायी नंगे पैरसड़कों पर चलते नजर आए। बाबा फुलसंदे वाले तीनदिन तक मुरादाबाद में ही रुकेंगे। इस दौरान वह रोजानासत्संग करेंगे। बाबा के सत्संग में हजारों की तादाद मेंउनके अनुयायी उमड़ते हैं।
फुलसंदे वाले बाबा एक संत होने के साथ -साथआध्यामिक मार्गदर्शक, दार्शनिक, समाज सुधारक औरएक दूरदर्शी लेखक भी हैं। बिजनौर के फुलसंदा मेंउनका आश्रम है। इसलिए उन्होंने बाबा फुलसंदे वालेके नाम से भी पहचाना जाता है। आज देशभर में उनकेलाखों अनुयायी हैं। ‘एक तू सच्चा, तेरा नाम सच्चा’बाबा और उनके अनुयायियों का मूल मंत्र है। दीक्षा लेनेके बाद उनके अनुयायी इसी मंत्र का जाप करते हैं।पहले देखिए बाबा फुंलसंदे वालों की भव्य शोभायात्राकी ये 5 तस्वीरें;।
3 दिन तक मुरादाबाद में सत्संग करेंगे बाबा
फुलसंदे वाले बाबा तीन दिन तक मुरादाबाद में रुकेंगे।इस दौरान वो रोजाना सत्संग करेंगे। मझोला क्षेत्र में होनेवाले सत्संग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाबाके भक्त पिछले कई दिनों से सत्संग की तैयारियों में जूटे
देखिए शोभायात्रा की तस्वीरें;। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद