डंपर की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
झोला थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब ढाई बजे बेकाबूडंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में मुगलपुराके लालबाग निवासी दो फर्मकर्मियों की मौत हो गई। दोनोंरिश्ते में चाचा-भतीजे थे। दोनों की मौत के बाद से परिवारमें कोहराम मचा है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहनचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र केलालबाग गर्ली नंबर-3 रामगंगा कालोनी निवासी अनिल उर्फछोटू (50 वर्ष) और लालबाग गली नंबर-2 काली मंदिर केपास रहने वाला राम राजपूत (40 वर्ष) रिश्ते में चाचा-भतीजेथे। दोनों दिल्ली रोड पाकबड़ा के लोधीपुर में स्थित एव्सपोर्टफर्म में पैकिंग का काम करते थे। बताया गया कि शनिवारदेर रात ओवर टाइम करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे।उनके साथ के कुछ अन्य फर्मकमी ऑटो में सवार थे। देर रातकरीब ढाई बजे दोनों दिल्ली रोड मझोला में रिलायंस पेट्रोलपंप के पास पहुंचे तभी डिंपर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में रामराजपूत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, अनिल उर्फ छोटूगंभीर रूप से घायल हो गया। सा्थी कर्मचारी श्याम ने बतायाकि डंपर ने बाइक में टक्कर मारी थी। हादसे के बाद मौके परभीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची मझोला थाना पुलिस नेघायल अनिल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार केदौरान उसकी भी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर दोनों केपरिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद