A2Z सभी खबर सभी जिले की

अपहरण-रेप से बचने को दहेज उत्पीड़नका झूठा केस कराया: मुरादाबाद में ग्रामीणबोला-मेरी नाबालिग बेटी को अगवा करके रेपकिया, झूठी तहरीर पर दहेज का केस

मुरादाबाद में एक ग्रामीण ने अपनी नाबालिग बेटे केअपहरण और रेप की शिकायत पुलिस अधिकारियों सेकी है। ग्रामीण का कहना है कि उसकी 16 साल कीबेटी को गांव का युवक अपने भाई के साथ मिलकरअगवा कर ले गया। दोनों ने उसके साथ रेप किया।सजा से बचने के लिए अपने परिजनों के खिलाफ दहेजउत्पीड़न की झूठी रिपोर्ट भी लिखा ली। ताकि दहेज केकेस से शादी को सही साबित करके अपहरण और रेपके आरोपों से बरी हो सकें।

मामला ठाकुरद्धारा कोतिवाली क्षेत्र के एक गांव का है।यहां रहने वाले एक ग्रामीण ने एसएसपी से शिकायतकरके मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीण ने शिकायत में कहा है कि उसकी 16 सालकी बेटी को गोपीवाला गांव में रहने वाला नूर मोहम्मद26 मई 2024 को बहला फुसलाकर भगा ले गया थाजिसके बाद आरोपी नूर मोहम्मद ने पीड़िता के साथबलात्कार किया और डरा धमका कर अपने बचाव केलिए उससे जबरन शादी भी कर ली।पीड़िता के पिता ने नूर मोहम्मद और उसके भाईमोहम्मद उमर पर आरोप लगाया है कि दोनों उनकीनाबालिग बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ लगातार 6महीने तक दुष्कर्म करते रहे। नूर मोहम्मद ने पीड़िता कोडरा धमका कर उससे दहेज प्रथा का झूठा मुकदमा भीअपने परिजनों पर लिखवा लिया। ताकि शादी को सहीसाबित करके रेप और अपहरण की सजा से बच सके।

पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी नूर मोहम्मदने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी बेटी को अबघर से निकाल दिया है। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि नूरमहोम्मद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और अपनेसाथ ले गया। कुछ दिन बाद ही वह उसके साथ मारपीटकरने लगा। पीड़िता का आरोप है कि नूर मोहम्मद केभाई ने भी उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी कोबताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!