बलिया:- हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरसौंता में शुक्रवार की शाम भतवान खाने आए व्यक्ति की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। घटना की सूचना पीड़ित व्यक्ति ने हल्दी थाने में दे दिया है। बताया जाता है कि ग्राम सभा भरसौंता में पंचानंद सिंह के घर भतवान का कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें देव ठाकुर गोपालपुर जमुआ बलिया अपनी बुलेट मोटरसाइकिल गाड़ी खड़ी कर भोजन करने चले गए। भोजन के बाद घर जाने के लिए लौटने लगे तो मोटर साइकिल गायब थी। काफी खोजने के बाद जब पता नहीं चला तो घटना की लिखित सूचना हल्दी थाने में दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हल्दी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है और प्रयास जारी है।
2,505 Less than a minute