धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री ए के झा, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा है कि कोल इंडिया लिमिटेड देश की महारत्न कंपनी पूरी दुनिया में एक प्रतिष्ठित कंपनी है. इसने अपने 50 वर्ष में कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड 775 मिलियन टन पहुंचा दिया है. लेकिन भाजपा सरकार की नीति के कारण इस कंपनी में बहाली के सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। स्थाई मजदूर लगातार घटते जा रहे हैं। आउटसोर्सिंग कंपनियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड सहित कई कंपनियों की अपार भूमि संपदा को इन आउटसोर्स कंपनी के लोग जबरन दखल कर रहे हैं।
श्री झा ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार ने बीसीसीएल और सीएमपीडीआईएल के आईपीओ के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। कंपनी के मूल्यांकन की दिशा में तेजी से काम शुरू है ।ऐसी जानकारी मिली है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में बैंकर और बुक रनिंग लीड मैनेजर की नियुक्ति की प्रक्रिया सरकार पूरा कर लेगी। कोल इंडिया लिमिटेड में पूंजीपतियों की भूमिका बढ़ती जा रही है बहुत जल्दी ही शेयर बाजार में बीसीसीएल और सीएमपीडीआईएल; दोनों कंपनी की लिस्टिंग हो जाएगी। अगले साल जून माह तक भाजपा सरकार ने इसे आईपीओ बाजार में ले आने की सारी योजना बना ली है बीसीसीएल, सीएमपीडीआईएल के बाद कोल इंडिया लिमिटेड की तीसरी कंपनी सीसीएल पर इसका खतरा मंडरा रहा है।
श्री झा ने कहा कि इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला और खान संसदीय स्थाई समिति की बैठक 17 दिसंबर को दिल्ली में बुलाई गई है जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के 31 सदस्य हैं. इस बैठक में कोल इंडिया लिमिटेड की तीसरी कंपनी को हरी झंडी दिलाने का जोरदार प्रयास भाजपा सरकार कर रही है।
श्री झा ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड के इतिहास को मिटाया जा रहा है. कोयला मजदूरों की आजादी छिनी जा रही है. प्राप्त सुविधाएं काटी जा रही हैं. पूंजीपतियों के लिए हर दरवाजा खोला जा रहा है ताकि मजदूर आउटसोर्सिंग कंपनियों के हवाले आर्थिक शोषण का शिकार हो सके। आर्थिक मजबूरी में मजदूर जीने को विवश हो। आर्थिक सामाजिक सुरक्षा के साथ सभी कल्याणकारी कार्यो को निजी स्वार्थ में पूंजीपतियों द्वारा जबरन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे हालात में इंदिरा जी के अरमानों के कोल इंडिया लिमिटेड को बचाने के लिए कोयला मजदूरों को उनके द्वारा दी गई दूसरी आजादी की रक्षा के लिए हमें सत्य और अहिंसा के रास्ते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर अपनी आजादी को बचाने ,आर्थिक असमानता को रोकने तथा पूंजीवादी आर्थिक आतंक को भी रोकने का निर्णय लेना होगा। सत्य और अहिंसा के रास्ते शांतिपूर्ण संघर्ष के लिए संकल्पित होना होगा ।
हमने पिछले संसदीय चुनाव में जो थोड़ी बहुत भूल की है उसमें सुधार लाते हुए संघर्ष के रास्ते पर चलकर भाजपा सरकार के पूंजीवादीपरस्त कदम को रोकने के लिए कटिबद्ध और संकल्पित होना होगा ।
श्री झा ने कहा कि सभी श्रमिक संगठनों को, सभी कोयला मजदूरों को कोल इंडिया लिमिटेड एवं अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए आपसी भेदभाव को बुलाकर व्यापक संघर्ष की तैयारी करनी चाहिए ताकि भाजपा सरकार को हर हाल में ऐसा करने से रोका जा सके।
श्री झा ने बताया कि इसी पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन( इंटक )के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल (अनूप सिंह) विधायक सह मुख्य सचेतक कांग्रेस विधायक दल ने आगामी 17 दिसंबर को सीसीएल के ढोरी एरिया में हर ब्रांच एरिया और कंपनी के प्रमुख साथियों की बैठक बुलाई है ताकि आपसी संवाद के सहारे इस पर सही और मजबूत निर्णय लिया जा सके
2,504 1 minute read