मुंबई/भांडुप
श्री राधे कृष्ण संस्थान द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 25 दिसम्बर से करने जा रही है फिर भावविभोर होंगी भांडुप नगरी
संस्था के सचिव श्री विनोद दुबे जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन पिछले 8 वर्षो से लगातार श्री राधे कृष्ण संस्थान करते आ रही है हमारा सौभाग्य है कि इस कथा को निरंतर करवाते आ रहे है तुलशेत पाड़ा के भक्तों का आशीर्वाद हम पर बरसती रहे और कथा का रसपान करते रहे।
आगे विनोद दुबे जी ने बताया कि कथा की सुरुवात कलश यात्रा से करते है,कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला भक्त कलश को अपने सर पर रख कर करीब 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करके कथा स्थल पर आती है
संस्था के संस्थापक श्री सुरेंद्र तिवारी जी से बात करने पर उन्होंने कहा इस तरह की कथा का आयोजन करने का सौभाग्य हमारी संस्था को मिल रहा है इससे हमारी पूरी टीम धन्य हो जाती है।हमारे कथा वाचक श्री शिवम शुक्ला जी महाराज की मधुर स्वरो द्वारा कथा की जो लहर भक्तों तक पहुँचती है भक्तगण भक्ति में इतने लीन हो जाते है मानो सभी तीर्थ स्थल भांडुप में ही है