पूजा गुप्ता जो कि ममता देवी के स्थान पर परीक्षा दे रही थीं, बायोमेट्रिक टेस्ट के दौरान पकड़ी गईं। पुलिस ने मौके से कूटरचित प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बरामद किया। इस मामले में ममता देवी और पूजा गुप्ता के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान पूजा गुप्ता ने बताया कि वह पैसों के लालच में ममता देवी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची थी। उन्होंने और ममता देवी ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे। लेकिन चेकिंग के दौरान बायोमेट्रिक परीक्षण में वह पकड़ ली गई।
पूजा गुप्ता पुत्री ध्रुव गुप्ता निवासी ग्राम मयाबाजार, थाना महाराजगंज, जिला अयोध्या की रहने वाली हैं। 28 वर्षीय इस युवती के खिलाफ नैनी कोतवाली में क्राइम नंबर 730/2024 के तहत धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस, 6/10 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।