A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

रविवार 17 मार्च को केवलारी में लगेगा निशुल्क कैंसर चेकअप कैंप

कैंसर से प्रभावित परिवारों का होगा योग्य निदान और आधुनिक उपचार

रवि चक्रवती संवाददाता

केवलारी वंदे भारत न्यूज

 

सिवनी केवलारी।सिवनी जिले के केवलारी विकासखंड में रविवार 17 मार्च को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक होगा विशाल निशुल्क कैंसर चेकअप कैंप ।जहां शिविर में कैंसर के रोगियों की जांच और उपचार विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा।किसी भी व्यक्ति में अगर कैंसर के शुरूआती लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वे अपनी जांच अवश्य करा सकते है। क्योंकि समय पर अगर कैंसर रोगी को उपचार मिले तो कैंसर से बचाव पूरी तरह से संभव है।शिविर में क्षेत्रीय डॉक्टरों सहित अन्य बाहरी प्रदेशों के डॉक्टरों की उपस्थित भी रहेगी। जिसमे डॉ. अविनाश तिवारी धन्वन्तरि क्लिनिक एवं लैबोरेटरी, शंकराचार्य चौक, केवलारी एवम डॉ. विकास दुबे शिवशक्ति डेंटल क्लिनिक, बस स्टैंड, केवलारी एवं इंद्रमणि इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेड एंड नेक कैंसर हॉस्पिटल के तत्वावधान में होगा निःशुल्क कैंसर चेकअप कैंप,मार्गदर्शक डॉ. स्वप्निल अग्रवाल,एमडीएस, एफएचएनएस (टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल, मुंबई)इंद्रमणि कैंसर और क्रिटिकल केयर, मेहाड़िया भवन, वर्धा रोड, लोकमत स्क्वेयर, धन्तोली, नागपुर के द्वारा इस केंसर चेकअप कैंप काआयोजन किया गया है अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें शिवशक्ति डेंटल क्लिनिक, बस स्टैंड, केवलारी डॉक्टर विकास दुबे 9425483956, 9424930143।

Back to top button
error: Content is protected !!