*लूट के मामले में 16 साल से फरार अपराधी एमपी से गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 07 अप्रैल। शंभूपुरा थाने के वर्ष 2008 के लूट के एक मामले फरार आरोपी विक्रम बावरी को जिला पुलिस की विशेष टीम ने मंदसौर के मल्हारगढ़ से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, साइबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, कानि. देवेन्द्र, वीरेंद्र, राधेश्याम व चेतन का गठन किया। टीम ने वर्ष 2008 में शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर आरोपी विक्रम बावरी सहित तीन लोगों ने हमला कर उससे नगदी,मोबाईल और घड़ी लुट कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले के लसुड़िया कदमाला थाना मल्हारगढ़ निवासी विक्रम पुत्र शोभा लाल बावरी को लसूडिया कदमाल से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी विक्रम बावरी हमेशा चोरी लूट करने का आदि होने से मध्यप्रदेश के रतलाम, जावरा व उज्जैन क्षेत्र में फरार ही रहता है। एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता के तकनीकी जानकारी हासिल करते हुए गांव लसूडिया कदमाल पहुंचे जहां पर आरोपी विक्रम बावरी पुलिस की वर्दी देखकर भागने लगा, जिसको काफी प्रयास के बाद पकडा। आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस थाना मल्हारगढ़ के पुलिस अधिकारियों का पूरा सहयोग रहा।
A2Z सभी खबर सभी जिले की

*लूट के मामले में 16 साल से फरार अपराधी एमपी से गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 07 अप्रैल। शंभूपुरा थाने के वर्ष 2008 के लूट के एक मामले फरार आरोपी विक्रम बावरी को जिला पुलिस की विशेष टीम ने मंदसौर के मल्हारगढ़ से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, साइबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, कानि. देवेन्द्र, वीरेंद्र, राधेश्याम व चेतन का गठन किया। टीम ने वर्ष 2008 में शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर आरोपी विक्रम बावरी सहित तीन लोगों ने हमला कर उससे नगदी,मोबाईल और घड़ी लुट कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले के लसुड़िया कदमाला थाना मल्हारगढ़ निवासी विक्रम पुत्र शोभा लाल बावरी को लसूडिया कदमाल से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी विक्रम बावरी हमेशा चोरी लूट करने का आदि होने से मध्यप्रदेश के रतलाम, जावरा व उज्जैन क्षेत्र में फरार ही रहता है। एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता के तकनीकी जानकारी हासिल करते हुए गांव लसूडिया कदमाल पहुंचे जहां पर आरोपी विक्रम बावरी पुलिस की वर्दी देखकर भागने लगा, जिसको काफी प्रयास के बाद पकडा। आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस थाना मल्हारगढ़ के पुलिस अधिकारियों का पूरा सहयोग रहा।

चमत्कारी शनिदेव मंदिर का स्प्ताहिक भंडार खोला गया 1,16, 541की निकली राशि
A2Z सभी खबर सभी जिले की

चमत्कारी शनिदेव मंदिर का स्प्ताहिक भंडार खोला गया 1,16, 541की निकली राशि

जय श्री चमत्कारी शनि देव की चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर बाड़ी बांध पर आज दिनांक 6 अप्रैल 2024 शनिवार…
दहेज प्रताड़ना के मामले में 12 साल से फरार एमपी निवासी मां बेटे गिरफ्तार।
Uncategorized

दहेज प्रताड़ना के मामले में 12 साल से फरार एमपी निवासी मां बेटे गिरफ्तार।

दहेज प्रताड़ना के मामले में 12 साल से फरार एमपी निवासी मां बेटे गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 01 अप्रैल। 12 साल पुराने…
16 मार्च 2024 शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर बाड़ी बांध पर महा आरती संत श्री नागेश्वर जी के द्वारा संपन्न की गई एवं साप्ताहिक भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना के बाद 60,431 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। एवं भंडार से कुवैत की मुद्रा भी प्राप्त हुई । भंडार की गिनती में सहयोग क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) साहब राजेंद्र चौधरी निंबाहेड़ा एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदय लाल गुर्जर,शांतिलाल तेली ,बद्रीलाल नाई, घनश्याम कुमावत , अशोक साहू,का सहयोग रहा। मंदिर मंडल कमेटी की ओर से बाहर से पधारे हुए भक्तों का स्वागत किया गया आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरित किया गया । दूर-दूर से भक्तगण जयकारा लगाते हुए मंदिर में पधारे और अपने मन से श्रद्धापुष्प शनि देव महाराज के चरणों में अर्पित किए मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष सुनील सुथार ,बंसीलाल कुमावत ,, पटेल चंपालाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत राजोरा ,श्याम कुमावत ,विपुल सुथार ,प्रदीप सुथार, पर्वत सिंह आंजना, अशोक नाई,कन्हैया लाल खटीक ,मुकेश मेघवाल, उमेश सुथार ,दीपक सुथार ,कैलाश गुर्जर गोरीलाल जाट आदि भक्ति गण उपस्थित थे । आने वाले शनिवार को दिन में भजन कीर्तन जागरण नयी आबादी तख्त सिंह जाट की ओर से रखी गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम कुमावत (विक्रम स्कूल)की ओर से किया गया🙏
A2Z सभी खबर सभी जिले की

16 मार्च 2024 शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर बाड़ी बांध पर महा आरती संत श्री नागेश्वर जी के द्वारा संपन्न की गई एवं साप्ताहिक भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना के बाद 60,431 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। एवं भंडार से कुवैत की मुद्रा भी प्राप्त हुई । भंडार की गिनती में सहयोग क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) साहब राजेंद्र चौधरी निंबाहेड़ा एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदय लाल गुर्जर,शांतिलाल तेली ,बद्रीलाल नाई, घनश्याम कुमावत , अशोक साहू,का सहयोग रहा। मंदिर मंडल कमेटी की ओर से बाहर से पधारे हुए भक्तों का स्वागत किया गया आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरित किया गया । दूर-दूर से भक्तगण जयकारा लगाते हुए मंदिर में पधारे और अपने मन से श्रद्धापुष्प शनि देव महाराज के चरणों में अर्पित किए मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष सुनील सुथार ,बंसीलाल कुमावत ,, पटेल चंपालाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत राजोरा ,श्याम कुमावत ,विपुल सुथार ,प्रदीप सुथार, पर्वत सिंह आंजना, अशोक नाई,कन्हैया लाल खटीक ,मुकेश मेघवाल, उमेश सुथार ,दीपक सुथार ,कैलाश गुर्जर गोरीलाल जाट आदि भक्ति गण उपस्थित थे । आने वाले शनिवार को दिन में भजन कीर्तन जागरण नयी आबादी तख्त सिंह जाट की ओर से रखी गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम कुमावत (विक्रम स्कूल)की ओर से किया गया🙏

Back to top button
error: Content is protected !!