[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

चमत्कारी शनिदेव मंदिर का स्प्ताहिक भंडार खोला गया 1,16, 541की निकली राशि

चमत्कारी शनिदेव मंदिर पर शनिचर के दिन हजारों श्रद्धालु गण दूरदराज से दर्शन लाभ के लिए आते है और होती है मनोकामना पूर्ण हर एक श्रद्धालु की

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

जय श्री चमत्कारी शनि देव की चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर बाड़ी बांध पर आज दिनांक 6 अप्रैल 2024 शनिवार को पूरे दिन भर शनिदेव के भक्तगणों का तांता लगा रहा ,शनि देव के चरणों में अपनी मनोकामनाओं व दर्शन लाभ लेने के लिए लंबी-लंबी कतार में लगकर भगवान शनि देव के दर्शन कर अपनी इच्छा पूर्ण की। दिन में मंदिर पर भक्तगणों का मेला लग रहा व जागरण में माताएं बहनों ने जमकर नृत्य कर भजनों का आनंद लिया । शाम 6:30 बजे शनिदेव की महा आरती संत श्री नागेश्वर जी महाराज द्वारा संपन्न की गई व नवग्रह की महा आरती कमेटी के उपाध्यक्ष सुनील सुथार द्वारा संपन्न की महाप्रसाद अंबावली वाले सेनबंधु की ओर से वितरण किया गया तत्पश्चात शनिदेव का विधि विधान से पूजा कर भंडार खोला गया । जिसमें संपूर्ण गणना में 1,16,541 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई भंडार गणना में कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार ,कोषाध्यक्ष उदय राम गुर्जर ,बद्रीलाल सेन, शांतिलाल साहू ,कैलाश चंद गुर्जर द्वारा की गई। साथ ही नवग्रह देवता व तेल कुंड पर टीन शेड का कार्य पूर्ण होने पर श्रीमान मोतीलाल जी/ रामलाल जी बावतिया (धाकड़) महू रोड नीमच मध्य प्रदेश वालों की ओर से 2,71,000 रु, संपूर्ण राशि दान के रूप में राशि प्राप्त हुई ।प्रचार प्रसार मंत्री अशोक साहू द्वारा दानदाताओं का सम्मान किया गया। कमेटी के सभी सदस्यों ने तन ,मन ,धन से भक्तगणों की सेवा की उसके लिए बधाई के पात्र हैं। सभी सदस्यों का सहयोग मिलता रहे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!