*लूट के मामले में 16 साल से फरार अपराधी एमपी से गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 07 अप्रैल। शंभूपुरा थाने के वर्ष 2008 के लूट के एक मामले फरार आरोपी विक्रम बावरी को जिला पुलिस की विशेष टीम ने मंदसौर के मल्हारगढ़ से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, साइबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, कानि. देवेन्द्र, वीरेंद्र, राधेश्याम व चेतन का गठन किया। टीम ने वर्ष 2008 में शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर आरोपी विक्रम बावरी सहित तीन लोगों ने हमला कर उससे नगदी,मोबाईल और घड़ी लुट कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले के लसुड़िया कदमाला थाना मल्हारगढ़ निवासी विक्रम पुत्र शोभा लाल बावरी को लसूडिया कदमाल से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी विक्रम बावरी हमेशा चोरी लूट करने का आदि होने से मध्यप्रदेश के रतलाम, जावरा व उज्जैन क्षेत्र में फरार ही रहता है। एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता के तकनीकी जानकारी हासिल करते हुए गांव लसूडिया कदमाल पहुंचे जहां पर आरोपी विक्रम बावरी पुलिस की वर्दी देखकर भागने लगा, जिसको काफी प्रयास के बाद पकडा। आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस थाना मल्हारगढ़ के पुलिस अधिकारियों का पूरा सहयोग रहा।
*लूट के मामले में 16 साल से फरार अपराधी एमपी से गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 07 अप्रैल। शंभूपुरा थाने के वर्ष 2008 के लूट के एक मामले फरार आरोपी विक्रम बावरी को जिला पुलिस की विशेष टीम ने मंदसौर के मल्हारगढ़ से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, साइबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, कानि. देवेन्द्र, वीरेंद्र, राधेश्याम व चेतन का गठन किया। टीम ने वर्ष 2008 में शंभूपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर आरोपी विक्रम बावरी सहित तीन लोगों ने हमला कर उससे नगदी,मोबाईल और घड़ी लुट कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले के लसुड़िया कदमाला थाना मल्हारगढ़ निवासी विक्रम पुत्र शोभा लाल बावरी को लसूडिया कदमाल से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी विक्रम बावरी हमेशा चोरी लूट करने का आदि होने से मध्यप्रदेश के रतलाम, जावरा व उज्जैन क्षेत्र में फरार ही रहता है। एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता के तकनीकी जानकारी हासिल करते हुए गांव लसूडिया कदमाल पहुंचे जहां पर आरोपी विक्रम बावरी पुलिस की वर्दी देखकर भागने लगा, जिसको काफी प्रयास के बाद पकडा। आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस थाना मल्हारगढ़ के पुलिस अधिकारियों का पूरा सहयोग रहा।
“गाजीपुर: एसडीएम हर्षिता तिवारी का औचक निरीक्षण, खाद स्टॉक और बिक्री प्रणाली की जांच
22/08/2025
गाजीपुर सैदपुर: वेतन में देरी और वसूली का आरोप, लेखपालों ने उठाई आवाज़
22/08/2025
लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले में जा रहे लगभग चालीस हजार जातरूओ के हाथों में लगाए रेडियम स्टिकर एवं हैंडबेल्ट !
22/08/2025
शालेय कुस्ती स्पर्धेत बागला हायस्कूलच्या सुयश..
22/08/2025
3 DC transferred in Punjab
22/08/2025
आज ग्राम बुटापारा बिलासपुर में शिव रूद देवरानी जेठानी महासभा ताला का बैठक का आयोजन रखा गया
22/08/2025
“डीजे,डॉल्बी,तेज आवाज पर लगे रोक,खुद उत्सव समिती पालन करे…!
22/08/2025
कानपुर ब्रेकिंग मोहम्मद अमान (पत्रकार) vande Bharat live tv news पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के नेतृत्व में कानपुर पुलिस चौकन्ना हो रही है अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही. दबोचे गए 4 हत्यारोपी अभियुक्तों ने सागर नमक युवक को ईट पत्थर से कुचल के अधमरा कर दिया था। और फरार हो गए गए थे. युवक की दूसरे दिन दिन अस्पताल में मौत हो गई. सीसामऊ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारो अभियुक्तों को धर दबोचा. पकड़े गए हत्यारोपी हिमांशु वर्मा उर्फ पुल्ली,शोभित वर्मा उर्फ ऋतिक वर्मा, सूरज उर्फ रोहित राजपूत व आदर्श वर्मा उर्फ गोलू हैं. चारों हत्यारोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. सीसमऊ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विशेष कुमार,गौरव कुमार, रविंद्र कुमार,सुमित कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार व अनुज कुमार ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम..
22/08/2025
आरजीएचएस योजना को सुदृढ़ करने के लिए दिशा—निर्देश जारी
22/08/2025
शाहपुर बाजार में कीचड़ और पानी दुकानदार हो रहे परेशान
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!