A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रताप गढ़

रायबरेली एम्स के पूर्ण क्षमता से संचालन को लेकर प्रमोद तिवारी ने संसद में दागा सवाल

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने राजनैतिक द्वेष में बेहतर चिकित्सा को लेकर सरकार पर जनता के साथ ठहराया विश्वासघात

रायबरेली एम्स के पूर्ण क्षमता से संचालन को लेकर प्रमोद तिवारी ने संसद में दागा सवाल

राज्यसभा में एम्स रायबरेली के मुददे पर वक्तव्य देते प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। पडोसी जिले रायबरेली के दरियापुर में बने एम्स को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित कराए जाने का मुददा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की आवाज संसद में गूंजी है। गुरूवार को राज्यसभा में शून्यकाल में सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी के रायबरेली जिले के दरियापुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को पूरी क्षमता के साथ जनता को समर्पित न कर पाने पर केन्द्र को कटघरे में खड़ा किया। उन्होनें राज्यसभा में कहा कि पिछले दस वर्ष पूर्व रायबरेली में एम्स की स्थापना की गयी थी। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने आठ अक्टूबर 2013 को एम्स का भूमिपूजन किया था। उन्होनें कहा कि रायबरेली में एम्स की स्थापना का उददेश्य प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर एवं रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल तथा मध्यांचल के लगभग चालीस जनपदों की जनता को अत्याधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो सके। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सरकार से कहा कि बिहार एवं मध्य प्रदेश के भी कई अंचलों के लिए भी यह एम्स एक मात्र महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान है। उन्होने संसद मे कहा कि एम्स रायबरेली में पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा न होने के कारण इलाज के लिए लोगों को अभी बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि प्रतापगढ़ की सीमा पर यह भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं साधन सम्पन्न चिकित्सीय संस्थानों की श्रृंखला में है। वहीं उन्होने अपने वक्तव्य में इस बिंदु पर खासा जोर दिया कि रायबरेली के एम्स के साथ जिन अन्य एम्स की आधारशिला रखी गयी थी वे अपनी पूरी क्षमता से साथ जनता को समर्पित हो गये हैं। उन्होने सरकार पर करारा तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ गांधी परिवार से ईर्ष्या एवं द्वेष के कारण जनपद रायबरेली में बनने वाला यह एम्स पूरी क्षमता से अभी तक संचालित नही हो सका है। उन्होने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया कि इस एम्स में अभी वहां पर मात्र ओपीडी चल रही है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अभी वहां न तो मरीजों को रात्रि मे रूकने की व्यवस्था है और न ही चिकित्सक ही रात्रि में रूका करते है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रायबरेली के एम्स में उपलब्ध पर्याप्त भूमि पर अतिशीघ्र मरीजों के रूकने तथा चिकित्सकों के भी रात्रि प्रवास समेत सभी आवश्यक भवनों के भी अतिशीघ्र निर्माण कराए जाने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि यह चिन्ताजनक है कि पूरी क्षमता के साथ एम्स रायबरेली अभी तक जनता को समर्पित न करके जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होने सरकार से सवाल दागा कि एक तरफ वह जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बड़े बड़े खोखले दावे करती है। उन्होने यह भी कहा कि दूसरी तरफ इतने बडे आयुर्विज्ञान संस्थान को पूरी क्षमता के साथ जनता को समर्पित न करना उसके साथ सीधा विश्वासघात है। उन्होनें कहा कि सरकार के गैरजिम्मेदारानापन के चलते जनता के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से दी गयी जानकारी में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सदन में जोर देते हुए कहा है कि करोड़ो जनता को बेहतर और अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता पर एम्स रायबरेली को अतिशीघ्र पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाये।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading