
सीकर. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सीकर के 11वें जिला स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन किशन सिंह ढाका स्मृति भवन सीकर में लोकप्रिय किसान नेता व सांसद अमराराम द्वारा किया गया। सम्मेलन की मुख्य वक्ता राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने कहा कि केंद्र सरकार केवल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन तक ही सीमित है। राम रहीम जैसे लोगों को लगातार पैरोल मिलना महिला अपराध को ही पोषित करता है। इसी का कारण है कि आज राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व हरियाणा में घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष कमला मेघवाल, डॉ. कुलकिरण गढ़वाल, सागर खाचरिया, झाबर राड़, संदीप नेहरा, बृजसुंदर जांगिड़, सुमन भानुका ने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान समान काम समान वेतन, आंगनवाड़ी व आशा सहयोगिनी को स्थाई कर्मचारी का दर्जा देने सहित महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए।
इस अवसर पर जनवादी महिला समिति की नई जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें एडवोकेट सुनीता सांई अध्यक्ष, रेखा जांगिड़ महासचिव, सावित्री देवी संयुक्त सचिव, सुबिता भींचर उपाध्यक्ष, प्रिया बुरड़क कोषाध्यक्ष व कमला चौधरी, एडवोकेट रुखसार बानो, श्याना भढाडर, भंवरी देवी, रामचंद्री फेनीन, रीना जांगिड़, कमला कुमावत, भंवरी कंवर व फरजाना सदस्य निर्वाचित हुई है। सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल की तरफ से सरोज भींचर ने सभी का आभार व्यक्त किया।