A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण चेक का वितरण

शिविर लगाकर स्वीकृत लोगों को दिया गया ऋण

गोपालगंज।। समाहरणालय सभा कक्ष में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मो० मकसूद आलम को महा प्रबंधक जिला उद्योग आयुष कुमार द्वारा पुष्प पौधा देकर अभिवादन किया गया।
साथ ही उनके द्वारा अग्रणी बैंक प्रबंधक जितेन्द्र कुमार जमुआर और सहायक उद्योग निदेशक अशोक दिक्षित को भी पुष्प पौधा देकर स्वागत किया गया ।
इसके पश्चात् जिला पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा पी०एम०ई०जी०पी०,पी०एम०एफ०एम०ई० योजना के चयनित लाभुकों को स्वीकृत ऋण के चेक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज से आप ऋणी हैं अत: आप इस ऋण से अपने व्यवसाय को पूरी मेहनत और ईमानदारी से करें और हमेशा इस बात का संज्ञान रखें कि ये ऋण वापस करना है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत धनंजय कुमार राय , रानी देवी , रीता देवी ,आलोक कुमार गुप्ता , मंदीप कुमार, अमित कुमार राय , मनीष राज , वर्मा सिंह, अभिषेक , रानी वजीर , पुनीता देवी , महेश कुमार ,मोहम्मद हनीफ , अंकित कुमार , मुकुल कुमार सिंह और धनु कुमार आदि को जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न उद्योग के लिए ऋण चेक का वितरण किया गया।
संबंधित ऋण वितरण शिविर में जिला पदाधिकारी के साथ सहायक उद्योग निदेशक अशोक कुमार दिक्षित,लीड बैंक मैनेजर जितेंद्र कुमार जमुआर ,जनरल मैनेजर डी आई एम आयुष कुमार ,डीडीएम नाबार्ड ,सभी बैंकों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लाभुक आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!