A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी , होटलों में हो रहे अनैतिक कार्य

जिला संवाददाता

‘ बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी , होटलों में हो रहे अनैतिक कार्य

कस्बा व क्षेत्र में बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी व होटलों पर हो रहे अनैतिक कार्य को लेकर युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है । छात्र नेता आदेश चौधरी के नेतृत्व में एकत्रित होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे युवाओं ने एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी को ज्ञापन सौंपा । छात्र नेता ने बताया कि इगलास क्षेत्र में बेसमेंट में कई लाइब्रेरी संचालित हो रही है । पिछले दिनों बेसमेंट में संचालित एक लाइब्रेरी में पानी भी भर गया था जिसका वीडियो भी प्रसारित हुआ । वहीं , उनका कहना था कि क्षेत्र में निजी रेस्टोरेंट संचालित है जिनमें प्राइवेट केबिन के नाम पर अवैध रुप से एक जगह घंटों के चार्ज पर दी जाती है । यहां नाबालिग छात्र – छात्राएं पहुंचते हैं और आए दिन अनैतिक घटनाएं सामने आती हैं । एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में ईओ नगर पंचायत इगलास व कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं । इस अवसर पर अनिल शर्मा , सुमित चौधरी , आकाश सिंह , देवेंद्र उपाध्याय , अजित चौधरी , दिनेश बघेल , उमेश ठकुरेला , आकाश ठकुरेला , सौरभ , सोनू , गौरव , इरफान , विवेक , आदित्य , नीतेश , जसवीर आदि मौजूद रहे ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!