छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो:- उरगा थाना अन्तर्गत भैसमा के समीप ग्राम कुरुडीह में गांव के हि कुछ उपद्रवियों लोगों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है उक्त उपद्रवियों के द्वारा तरह तरह की वारदात गांवों में किया जा रहा है जैसे आधी रात को किसी के घर में घुसकर बाईक जलाना दीवाल फांदकर सी.सी. टीवी कैमरा चुराना एवं तोड देना और अन्य सामानों की चोरी चपाटी करना यह सब गांव के ही उपद्रवियों का वारदात है जिनके चलते गांव के ग्रामीण काफी डरे हुए एवं भय में नजर आ रहें है जिसकी जीता जागत गवाह गांव के ही बेवा महिला नूतन कश्यप पति स्व. खगेश कुमार कश्यप है उक्त सभी वारदातों की रिपोर्ट थाना उरगा में की गई है उरगा पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है
गांव के ही कुछ उपद्रवियों लोग बेखौफ होकर गांवो में इस तरह का कृत्य किया जा रहा है यह काफी गंभीर समस्या है ताकि आगे चलके इन उपद्रवियों के द्वारा गांव में कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है
कुरूडीह गांव में हो रही इस प्रकार की घटना को संबंधित थाना उरगा पुलिस एवं गांव के सरपंच द्वारा गंभीरता से एवं संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने की अति आवश्यक है ताकि गांव में शांति व्यवस्था बना रहे
जिला प्रमुख करन चौहान
जिला संपादक नरेंद्र कश्यप की खास रिपोर्ट