
सीकर. राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के अवसर पर खेल सप्ताह 26 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन एवं जिला खेल स्टेडियम सीकर के द्वारा 26 अगस्त को खो—खो खेल का मालाकाली रींगस में अशोक कुमार जिला खेल अधिकारी सीकर, बनवारी लाल नेहरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खण्डेला, रामनिवास बोचलिया नायब तहसीलदार रींगस, गंगाराम कुडी उपाध्यक्ष राज खो—खो संघ अजमेर, धर्म सिंह बिजारणियां सरपंच ग्राम पंचायत मालाकाली के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल एवं मोमेंटो प्रदान किये गये।
प्रधानाचार्य सुरेश सिरावत ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में खो—खो महिला वर्ग में 4 टीमें व खो—खो पुरुष वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई क्लब विजेता रहीl पुरुष वर्ग में शहीद भगत सिंह क्लब विजेता रहे। विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया एवं फिट इंडिया की शपथ ली गई। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मणसिंह, सुवालाल, जोधराज बिजारणियां, बीरबल बधाला, झाबरमल खोखर, गणेशराम यादव, महेन्द्र सिंह, अंकित कुमार अध्यक्ष जिला खो-खो संघ सीकर, रोहिताश कुमार प्रशिक्षक, सुरजी शारीरिक शिक्षक, बाबूलाल यादव सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।